18 Aug 2025
Photo : ITG
iPhone 17 सितंबर में लॉन्च होने जा रहा है, हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है.
Photo : ITG
iPhone 17 की लॉन्चिंग के साथ ही कई पुराने iPhone वर्जन की कीमत में भारी कटौती देखने को मिलेगी.
Photo : ITG
Apple iPhone का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में कम कीमत का फायदा उठाने के चक्कर में कई लोग पुराने iPhone मॉडल्स को खरीद लेते हैं.
Photo : ITG
मौजूदा समय में iPhone 12, iPhone 13, iPhone 14, iPhone 15 बिक्री के लिए मिल जाएंगे. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई तरह के ऑफर्स और डील्स भी मिल रही हैं.
Photo : ITG
अच्छे ऑफर्स और डील्स की वजह से अगर आप पुराने मॉडल्स वाले iPhone खरीद लेते हैं. तो आपको चुनिंदा फीचर्स का एक्सेस नहीं मिलेगा. आइए इन परेशानियों के बारे में जानते हैं.
Photo : ITG
Apple पहले ही बता चुका है कि iPhone के पुराने वर्जन के साथ Apple intelligence (AI) का सपोर्ट नहीं मिलेगा. AI का सपोर्ट iPhone 15 Pro सीरीज और iPhone 16 लाइनअप में मिलेगा.
Photo : ITG
Phone के पुराने मॉडल्स को खरीदने में कमजोर परफोर्मेंस मिलेगी. ऐसे में आपके सामने परेशानी खड़ी हो सकती है. कई लेटेस्ट फीचर्स का एक्सेस नहीं मिलेगा.
Photo : ITG
iPhone के पुराने मॉडल्स के अंदर पुराना iOS मिलता है. कई कंपनियां एडवांस्ड फीचर्स की वजह से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम से सपोर्ट रिमूव कर देती हैं.
Photo : ITG
iPhone के पुराने मॉडल्स को खरीदने की वजह से उसमें बैटरी हेल्थ की परेशानी हो सकती है. उसकी बैटरी जल्दी ड्रेन हो सकती है.
Photo : ITG
iPhone का पुराने वर्जन की रिसेल वैल्यू बहुत ज्यादा खास नहीं होती है. iPhone 16 को आप नेक्स्ट ईयर अच्छी कीमत में खरीद सकते हैं, जबकि iPhone 13 के साथ ऐसा नहीं होगा.
Photo : ITG