Apple ने हाल ही में iPhone 15 और iPhone 15 Pro लाइनअप को पेश किया, जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,99,999 रुपये है. अगर आपको यह महंगा लगता है तो फिर 6 लाख रुपये से भी महंगे वाले आईफोन को क्या कहेंगे.
दरअसल, Caviar नाम के ब्रांड ने iPhone 15 Pro मॉडल्स के स्पेशल एडिशन पेश किए गए हैं. इनकी शुरुआती कीमत 7,410 अमेरिकी डॉलर (करीब 6,15,500) रुपये है.
Caviar ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के स्पेशल एडिशन को पांच कलर वेरिएंट में पेश किया है. ये पांच वेरिएंट के नाम अल्ट्रा गोल्ड, टाइटन ब्लैक, अल्ट्रा ब्लैक, स्टैरी नाइट और डार्क रेड कलर हैं.
iPhone 15 Pro Ultra Gold की शुरुआती कीमत 8,890 अमेरिकी डॉलर (लगभग 7,38,673 रुपये ) है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 9,890 अमेरिकी डॉलर (लगभग 8,21,763 रुपये) है.
iPhone 15 Pro Max Ultra Gold की शुरुआती कीमत 9,670 अमेरिकी डॉलर (लगभग 8,03,483 रुपये) है और ये कीमत 10,390 अमेरिकी डॉलर (लगभग 8,63,308 रुपये) तक जाती है.
इन स्पेशल एडिशन को 18 कैरेट के गोल्ड से तैयार किया गया है, जिसमें 18 कैरेट गोल्ड से Apple का लोगो भी बनाया है. इसे कस्टमाइजेशन भी करा सकते हैं.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के Ultra Black वर्जन में 24 कैरेट का Apple Logo बनाया है. इसकी चैसिस को aviation titanium टाइटेनियम से तैयार किया है.
iPhone 15 Pro Ultra Black की शुरुआती कीमत 8,060 अमेरिकी डॉलर (लगभग 6,69,708 रुपये) है. iPhone 15 Pro Max Ultra Black की शुरुआती कीमत 8,840 अमेरिकी डॉलर (करीब 7,34,518 रुपये) है.
टाइटन ब्लैक में एविएशन टाइटेनियम बॉडी और ब्लैक में Apple लोगो का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं डार्क रेड में कॉस्मिक पैटर्न का चैसिस यूज़ किया है, जो डार्क रेड कलर में आता है.