ऐपल की बड़ी तैयारी

भारत में लॉन्च कर सकता है क्रेडिट कार्ड और Apple Pay 

25 June 2023

Aajtak.in

Apple जल्द ही भारत में अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए कंपनी भारतीय बैंक्स से बातचीत कर रही है. 

लॉन्च कर सकता है क्रेडिट कार्ड 

अगर सब कुछ ठीक रहा, तो कंपनी Apple Card के नाम से अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेगी. बता दें कि कंपनी ने अपना क्रेडिट कार्ड अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है. 

अमेरिका में है ऐपल क्रेडिट कार्ड

अमेरिकी बाजार में कंपनी ने Goldman Sachs के साथ मिलकर अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. अप्रैल में ऐपल से सीईओ Tim Cook भारत आए हुए थे. 

लॉन्च किया है कार्ड

उस दौरान उन्होंने HDFC Bank के CEO और MD शशिधर जगदीशन से मुलाकात की थी. मनीकंट्रोल ने ये जानकारी मामले से जुड़े दो लोगों के हवाले से दी है. 

HDFC Bank से बातचीत

इसके अलावा ऐपल भारत में NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) से बातचीत भी कर रहा है, जिससे उन्हें Apple Pay लॉन्च करने की मंजूरी मिल सके. 

NPCI से हो रही बातचीत

हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि ये बातचीत NPCI के Rupay पर बेस्ड क्रेडिट कार्ड के लिए है या UPI प्लेटफॉर्म के लिए है.

Rupay कार्ड करेगा लॉन्च? 

Rupay क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने का फायदा ये है कि इसे UPI से भी कनेक्ट किया जा सकेगा. भारत में सिर्फ बैंक्स को ही क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की मंजूरी है. 

क्या हैं फायदे? 

बैंक्स अपनी किसी सब्सिडियरी कंपनी के नाम पर भी क्रेडिट कार्ड जारी कर सकते हैं. या फिर एक टाइ-अप के जरिए भी क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर सकते हैं. 

क्या हैं नियम? 

चूंकि भारतीय बाजार में मोबाइल फोन्स के जरिए पेमेंट का चलन बढ़ रहा है, तो ऐपल ही नहीं बल्कि सैमसंग, गूगल और दूसरी कंपनियां भी इस सेक्टर में विस्तार करने पर विचार कर रही हैं.

दूसरी कंपनियों की भी नजर