17 Sep 2024
ऐपल सीमित समय के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत ऐपल कंज्यूमर्स को फ्री एयरपॉड्स और Apple Pencil दे रहा है.
इसके अलावा कंपनी 20 परसेंट का डिस्काउंट Apple Care+ Plan पर दे रही है. ये सभी ऑफर 30 सितंबर तक Apple Education Store के तहत मिल रहे हैं.
इस ऑफर के तहत कंपनी फ्री AirPods 4 दे रही है. ये एयरपॉड्स MacBook Air, MacBook Pro, iMac और Mac Mini के साथ मिलेंगे.
बता दें कि कंपनी ने AirPods 4 को कुछ दिनों पहले ही iPhone 16 सीरीज के साथ लॉन्च किया है. इनकी कीमत 12,900 रुपये है.
कंपनी का दावा है कि AirPods 4 सबसे एडवांस और कंफर्टेबल इयरफोन्स हैं, जिन्हें ऐपल ने बनाया है. एयरपॉड्स के अलावा कंपनी फ्री ऐपल पेंसिल दे रही है.
कंपनी iPad Air और iPad Pro के साथ Apple Pencil फ्री दे रही है. बता दें कि Apple iPad Air की कीमत 54,900 रुपये है.
वहीं iPad Pro की की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है. इन ऑफर्स के अलावा कंज्यूमर्स 20 परसेंट डिस्काउंट पर Apple Care+ खरीद सकेंगे.
कंज्यूमर्स को फ्री ऐपल म्यूजिक स्टूडेंट प्लान और फ्री Apple TV+ मिलेगा. इन ऑफर्स को अवील करने के लिए आप Myunidays की वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद आपको अपनी स्टूडेंट ID देनी होगी. अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करना होगा और जरूरी डिटेल्स देनी होगी.