Apple ने लॉन्च की सस्ती Pencil, मिलेगा USB-C चार्जिंग

18 Oct 2023

Aajtak.in

Apple ने एक सस्ती  Apple Pencil को लॉन्च किया है, जो कई दमदार फीचर्स के साथ आती है. इसमें यूजर्स को USB Type C चार्जिंग समेत कई अट्रैक्टिव फीचर्स मिलेंगे.

अफोर्डेबल Apple Pencil लॉन्च  

Apple Pencil की कीमत 7,900 रुपये है, जबकि Apple के 2nd-gen Pencil की कीमत  11,900 रुपये है. न्यू अफोर्डेबल पेंसिल iPad को सपोर्ट करती है. 

Apple Pencil की कीमत

Apple Pencil iPad को सपोर्ट करती है. आईपैड पर इन पेंसिल से नोट्स, ड्राइंग और अपनी हैंडराइटिंग में लिख सकते हैं. इसके अलावा भी कई फीचर्स मिलते हैं. 

Apple Pencil के फायदे 

किफायती Pencil में यूजर्स को स्लाइडिंग कैप मिलती है, जिसके नीचे  USB-C port को फिट किया है. इसकी मदद से चार्ज करना और कंपेटेबल डिवाइस से पेयरिंग आसान है.

मिलेगी स्लाइडिंग कैप

Apple pencil Apple Pad के साइड एजेस पर बड़ी ही आसानी से अटैच हो सकती है, जिसमें बीते साल लॉन्च किया गया 10th-generation मॉडल भी शामिल है . 

साइड एजेस से अटैच हो सकेगी 

न्यू Apple Pencil का सपोर्ट iPad (10th जनरेशन), iPad Air (4th और 5th जनरेशन), iPad Pro 11-inch (1st, 2nd, 3rd, and 4th जनरेशन), iPad Pro 12.9-inch (3rd, 4th, 5th, and 6th जनरेशन) को मिलेगा. 

इन आईपैड को मिलेगा सपोर्ट 

सस्ती Apple Pencil में कीमत कम होने की वजह से कुछ फीचर्स की कमी भी है. इसमें प्रेशर सेंसटिविटी फीचर्स, वायरलेस पेयरिंग और वायरलेस चार्जिंग का फीचर नहीं मिलेगा. डबल टैप फीचर भी नहीं मिलेगा. 

नहीं मिलेंगे ये फीचर 

सस्ती Apple Pencil को अलग से खरीदना होगा. भारत में इस पेंसिल की सेल नवंबर की शुरुआत से होगी. इसमे स्लाइडिंग कैप भी मिलेगी, जिसके नीचे USB-C port है.

कब से शुरू होगी सेल 

Apple ने एजुकेशन स्कीम के तहत इस अफोर्डेबल Apple Pencil को डिस्काउंट कीमत में बेचने का प्लान बनाया है. स्टूडेंट और एजुकेटर को यह 6900 रुपये में मिलेगी.

स्टूडेंट को मिलेगा डिस्काउंट