Apple का अलर्ट, फोन में हो सकता है ब्लास्ट! 

भूलकर भी ना करें ये गलती  

21 Aug 2023

Aajtak.in

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ऑफिस के काम से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक इससे की जाती हैं. ऐसे में यूजर्स की पूरी कोशिश की होती है कि वह इसकी बैटरी को चार्ज करके रखे. 

फोन की बैटरी रखते हैं फुल चार्ज

शायद इसी वजह से बहुत से लोग मोबाइल को चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं. कई लोग तो मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर अपने सिरहाने, तकिये के नीचे या फिर कंबल में रखकर सो जाते हैं. 

चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं?

अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यह बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता है. इसको लेकर iPhone मैन्युफैक्चरर Apple ने हाल ही में एक वॉर्निंग जारी की है. 

हो सकता है बहुत खतरनाक 

Apple के मुताबिक, iPhone को चार्ज करने के दौरान कवर किया और उस तक प्रोपर वेंटिलेशन नहीं पहुंच रहा, तो यह  खतरनाक साबित हो सकता है. 

Apple ने बताया खतरा 

Apple वेबसाइट पर जारी  ‘Important safety information for iPhone’ नाम के मीमो में बताया कि चार्जिंग के दौरान कनेक्टर और केबल आदि से दूर रहना चाहिए. यह आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है. 

चार्जिंग के दौरान दूर रहें

Apple की वॉर्निंग के मुताबिक, जब iPhone चार्जिंग पर लगा हो, तब उसे साथ लेकर नहीं सोना चाहिए, ना ही उसे तकिए, कंबर आदि के नीचे रखना चाहिए.

चार्जिंग के दौरान ना करें ये गलती 

दरअसल, सिर्फ iPhone ही नहीं बल्कि चार्जिंग के दौरान अन्य गैजेट जैसे पावर बैंक, पावर अडेप्टर, वायरलेस चार्जिंग अडेप्टर आदि को प्रोपर वेंटीलेशन चाहिए होता है. 

डिवाइस को चाहिए वेंटीलेशन

दरअसल, गैजेट चार्जिंग के दौरान हीट जनरेट करते हैं और गर्म होकर उनमें ब्लास्ट हो सकता है. इसलिए सलाह दी है कि मोबाइल, पावर बैंक, TWS Earbuds, वायरलेस चार्जिंग आदि को प्रोपर वेंटीलेशन में करना चाहिए. 

चार्जिंग में हीट जनरेट 

चार्जिंग के दौरान कई स्मार्टफोन में ब्लास्ट के मामले सामने आ चुके हैं. इस साल की शुरुआत में भी मध्यप्रदेश में एक मोबाइल चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया, जिसमें 60 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी. 

सामने आ चुके हैं कई केस