12 Feb 2024
Apple के प्रोडक्ट्स प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं. इसलिए लोग इनके केस, कवर और दूसरी एक्सेसरीज पर भी पैसे खर्च कर सकते हैं.
हालांकि, ज्यादा पैसे खर्च करने के बाद भी यूजर्स को कोई यूनिक कवर नहीं मिलता है. ऐसे में एक कंपनी यूनिक आईफोन कवर लेकर आई है.
हम बात कर रहे हैं Smart Magic iPhone कवर की, जो Auriglo बेच रही है. इन प्रोडक्ट्स को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Auriglo से खरीद सकते हैं.
इन कवर्स में आपको रियर साइड में एक डिस्प्ले मिलता है. इस डिस्प्ले पर आप अपनी मर्जी के कोई वॉलपेपर या फोटो सेट कर सकते हैं.
इसके लिए आपको एक्सक्लूसिव ऐप मिलेगा, जो iOS पर उपलब्ध है. इस ऐप की मदद से आप किसी भी फोटो को कवर स्क्रीन पर सेट कर सकेंगे.
इसमें MagSafe का सपोर्ट भी मिलता है. यानी आप इस कवर को लगाए हुए फोन को वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकते हैं.
इस कवर को आप कंपनी की आधिकारिक वेसबाइट से खरीद सकते हैं. ये कवर सभी iPhones के लिए मौजूद नहीं है. आप चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए ही इसे खरीद सकते हैं.
फिलहाल ये कवर iPhone 15 Pro Max, iPhone 15 Pro, iPhone 14 Pro Max और iPhone 14 Pro के लिए मिल रहा है.
इसे आप ब्लैक, डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ब्लैक कार्बन फाइबर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 4,999 रुपये है.