iPhone SE 4 की लॉन्च डिटेल्स हुईं लीक, इतनी हो सकती है कीमत 

22 Nov 2024

ऐपल अगले साल की शुरुआत में अपना नया स्मार्टफोन करने वाला है. कंपनी iPhone SE 4 को अगले साल लॉन्च कर सकता है. 

अगले साल होगा लॉन्च 

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को मार्च 2025 में लॉन्च कर सकती है. यानी कंपनी इसे उम्मीद से पहले लॉन्च कर सकती है. 

मार्च में हो सकता है रिलीज 

कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी इस फोन को अप्रैल 2025 में लॉन्च कर सकेगी, लेकिन अब iPhone SE 4 की लॉन्चिंग को लेकर नई जानकारी आई है. 

उम्मीद से पहले होगा लॉन्च 

MacRumors ने दावा किया है कि ये स्मार्टफोन साल 2025 की पहली तिमाही में ही लॉन्च हो जाएगा. ये फोन ऐपल के 5G मॉडम के साथ आएगा. 

मिलेगा ऐपल का 5G मॉडम 

हालांकि, इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लंबे समय से आ रही हैं, लेकिन कंपनी ने आधिकारिक रूप से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 

नहीं है कोई आधिकारिक ऐलान

माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन कई नए बदलाव के साथ आएगा. कंपनी इसमें टच आईडी को फेस आईडी से रिप्लेस कर देगी. 

नए फीचर्स की होगी भरमार

फोन में iPhone 14 जैसा नॉच वाला डिस्प्ले मिलेगा. हालांकि, रियर पैनल पर पहले की तरह ही सिर्फ एक कैमरा मिलेगा. 

iPhone 14 जैसा डिस्प्ले होगा

स्मार्टफोन A18 प्रोसेसर पर काम करेगा. इस प्रोसेसर के साथ आने का मतलब है कि इसमें ऐपल इंटेलिजेंस भी दी जा सकती है. 

A18 प्रोसेसर मिलेगा 

कंपनी ने iPhone SE 4 को 459 डॉलर से 499 डॉलर की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. भारत में इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये होगी.

कितनी कीमत होगी?