04 Oct 2024
ऐपल जल्द ही अपने नए iPhone SE को लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसकी डिटेल्स लीक हुई हैं.
कंपनी ने साल 2022 में iPhone SE 3 को लॉन्च किया था. Digitimes की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने OLED डिस्प्ले सोर्स करना शुरू कर दिया है.
iPhone SE 4 में 6.1-inch का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो iPhone 14 के समान हो सकता है. कंपनी इसमें A18 चिप दे सकती है.
इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल iPhone 16 सीरीज में हुआ है. हालांकि, इसमें क्वालकॉम के मॉडम के बजाय कंपनी अपना मॉडम पहली बार इस्तेमाल कर सकती है.
इसमें 48MP का सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी 12MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस नहीं मिलेगा.
iPhone SE 4 में कंपनी iPhone 14 वाली ही बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है. इसमें हमें 25W की Magsafe चार्जिंग भी मिल सकती है.
स्मार्टफोन iOS 18, डुअल सिम सपोर्ट (नैनो और eSIM) और दूसरे फीचर्स के साथ आएगा. कंपनी इसे अगले साल यानी 2025 में लॉन्च कर सकती है.
ऐपल इस फोन को वसंत के सीजन में होने वाले इवेंट में लॉन्च कर सकती है. यानी हमें मार्च 2025 में नया iPhone देखने को मिल सकता है.
इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. कंपनी ने iPhone SE 3 को काफी ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया था. उम्मीद है वो गलती ऐपल दोबारा नहीं करेगा.