18 January 2023 By: Aajtak

iPhone के पीछे भी होते हैं हिडेन 'बटन', ऐसे करें यूज

बड़े काम का है ये फीचर

Apple अपने फोन यानी iPhone में कई कमाल के फीचर्स ऑफर करता है. ऐसा ही एक फीचर है, जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है. 

Pic Credit: Getty Images

करना होगा सेटअप

इस फीचर को इनेबल करके आप अपने हिसाब से सेटअप कर सकते हैं. iPhone के रियर साइड में मिलने वाले बटन को आप अपने हिसाब से सेटकर सकते हैं.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इसके लिए आपका फोन iOS 14 या फिर ऊपर के वेरिएंट पर काम करना चाहिए. यूजर्स आईफोन के पीछे दिए ऐपल के लोगो को बटन की तरह यूज कर सकते हैं.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

Apple iPhone के इस फीचर को यूज करने के लिए आपको अपना आईफोन अनलॉक करना होगा. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

फिर आपको सेटिंग में जाना होगा, जहां आपको Accessibility का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको Touch पर क्लिक करना होगा.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

अब आपको Back Tap का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करना होगा.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

यहां आपको बैक टैप इनेबल या डिसेबल करने का ऑप्शन मिलेगा. आप डबल या ट्रिपल टैप ऑप्शन को चूज कर सकते हैं.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इसके बाद आपने इस बटन पर जिस भी फीचर को सेट किया होगा. उसे डबल या ट्रिपल टैप करके एक्टिव कर सकते हैं. 

Pic Credit: Getty Images