iPhone पर आया Call Recording का फीचर, बहुत आसान है इस्तेमाल करना

30 July 2024

Apple iPhone यूजर्स लंबे समय से कॉल रिकॉर्डिंग फीचर की मांग करते रहे हैं. ऐपल अब तक इस तरह का फीचर्स नहीं देता था.

यूजर्स को है लंबे समय से इंतजार

हालांकि, अब कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस फीचर को अपने फोन्स के साथ जोड़ दिया है. ये फीचर iOS 18 के साथ यूजर्स को मिलेगा. 

iOS 18 के साथ मिलेगा फीचर

कंपनी ने iOS 18.1 Beta अपडेट में ये फीचर जोड़ा है. इस फीचर के बारे में कंपनी ने WWDC में जानकारी दी थी. इसे यूज करना बहुत ही आसान है. 

जारी किया बीटा वर्जन 

Call Recording के लिए आपको फोन पर अलग से ऑप्शन मिलेगा. इसके लिए आपको पहले अपने iPhone पर कोई कॉल करनी होगी. 

मिलेगा अलग से ऑप्शन 

इसके बाद आपको स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर पर रिकॉर्डिंग का विकल्प मिलेगा. आप इस बटन पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं. 

बहुत आसान है तरीका 

जैसे ही आप कॉल रिकॉर्डिंग ऑन करेंगे, सभी पार्टिसिपेंट्स को इसकी जानकारी हो जाएगी. एक ऑडियो मैसेज के लिए ऐपल इसकी जानकारी देगा. 

सभी को मिलेगी जानकारी 

आपको रिकॉर्ड की गई कॉल का ट्रांसक्रिप्ट भी मिलेगा. ये ट्रांसक्रिप्शन रियल टाइम में होगा. ये फीचर अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है. 

ट्रांसक्रिप्ट का मिलेगा फीचर 

हालांकि, आपको हिंदी का सपोर्ट नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं आप ऐपल इंटेलिजेंस की मदद से इन ट्रांसक्रिप्ट को प्रमुख पॉइंट्स में समराइज भी कर पाएंगे.

हिंदी का नहीं मिलेगा सपोर्ट 

iOS 18 में कंपनी कई दूसरे अपडेट्स भी जारी कर रही है. कंज्यूमर्स कॉल के दौरान ही सिम कार्ड को स्विच कर सकेंगे.

कई दूसरे फीचर्स मिलेंगे