7 April 2025
Apple iPhone की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है और बहुत से लोगों को अपकमिंग iPhone 17 और iPhone 17 Pro सीरीज का इंतजार है. आने वाले दिनों में iPhone महंगे हो सकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि आने वाले दिनों में iPhones की कीमत में इजाफा होने जा रहा है. कीमतों में इजाफा अमेरिका द्वारा लागू किए जा रहे नए टैरिफ के बाद देखने को मिल सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा नए टैरिफ लागू होने के बाद कई जगह खलबली मची है. इसी दौरान रिपोर्ट्स सामने आई है कि Apple iPhone की कीमत में इजाफा कर सकता है.
अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे नए टैरिफ लागू होने के बाद iPhone की कीमत में काफी इजाफा हो सकता है. ये कीमतें 43 परसेंट तक बढ़ सकती हैं और प्रीमियम मॉडल्स पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है.
अमेरिका द्वारा नए टैरिफ के तहत चीन से आने वाले सामान पर 54 परसेंट का टैरिफ लागू किया गया है. इसका असर iPhones पर भी देखने को मिलेगा और कंपनी का मार्जिन कॉस्ट घट सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत 799 अमेरिकी डॉलर और भारत में 79,990 रुपये है. यह कीमत बढ़कर 99 हजार रुपये तक हो सकती है.
अभी Apple कोशिश कर रही है कि उसे कुछ छूट भी मिल जाए. हालांकि Apple के डिवाइस की कीमतों पर कितना असर पड़ेगा और वो तो नए टैरिफ लागू होने के बाद सामने आएगा.
Apple अपने iPhone का प्रोडक्शन, भारत, चीन, ताइवान और यूरोप के देशों में करता है. कंपनी अलग-अलग लोकेशन पर अलग-अलग पार्ट तैयार करती हैं और फिर उन्हें असेंबल करती है.
Apple iPhone की भारत में असेंबली होती है. कुछ पार्ट्स को भारत में बनाते हैं, जबकि कई पार्ट्स को दूसरे देशों से इंपोर्ट करते हैं. इसके बाद भारत में iPhones को तैयार किया जाता है.