iPhone को काफी सेफ माना जाता है. इसमें कंपनी प्राइवेसी और दूसरे सिक्योरिटी फीचर्स पर ध्यान देती है.
लेकिन, अब इसको लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट सुरक्षा एजेंसी की ओर से आया है.
CERT-In या इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने ऐपल यूजर्स को अलर्ट किया है.
CERT-In ने बताया कि iPhone और iPad के कुछ पुराने मॉडल्स में बड़ी खामी पाई गई है. इससे यूजर्स परेशानी में पड़ सकते हैं.
हालांकि, ये खतरा सभी ऐपल डिवाइस के लिए नहीं है. iOS 12.5.7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने डिवाइस को इससे सावधान हो जाने की जरूरत है.
अगर आप iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPad Mini 2, iPad Mini 3 और iPod Touch (6th जेनरेशन) यूज करते हैं तो अलर्ट हो जाइए.
हैकर्स आर्बिट्रेरी कोड के जरिए डिवाइस पर अटैक कर सकते हैं, जिससे आपको नुकसान हो सकता है.
आपको इसके लिए अपने ऐपल डिवाइस को लेटेस्ट सिस्टम पर अपडेट करने की जरूरत है.
अगर आपका डिवाइस नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट नहीं हो रहा है तो आपको फोन बदलना पड़ेगा.