iPhone 18 की डिटेल्स लीक, मिलेगा दुनिया का पहला 2nm प्रोसेसर 

17 Oct 2024

Apple iPhone 18 को साल 2026 में लॉन्च कर सकती है. हां, इस फोन के लॉन्चिंग में अभी बहुत वक्त है, लेकिन इससे जुड़ी जानकारियां अभी से लीक होने लगी हैं. 

iPhone 18 की डिटेल लीक 

रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन में दुनिया का पहला 2nm प्रोसेसर दिया जा सकता है. इस प्रोसेसर को TSMC (ताइवान सेमीकंटक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी) बना सकती है. 

2nm का प्रोसेसर मिलेगा 

ऐपल iPhone 18 सीरीज में A20 प्रोसेसर दे सकती है, जो नेक्स्ट लेवल के फैब्रिकेशन पर बेस्ड होगा. इसमें ज्यादा स्पीड और बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी.

A20 प्रोसेसर मिलेगा 

ये प्रोसेसर कम एनर्जी कंज्यूम करेगा, जिससे अपकमिंग iPhone में बेहतर बैटरी लाइफ भी मिलेगी. इसके अलावा कंपनी फोन में कुछ नए अपडेट्स भी देगी. 

बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी 

iPhone 18 में ऐपल के ट्रेडिशनल InFo (Integrated Fan-Out) पैकेजिंग की जगह WMCM (Wafer-Level Multi-Chip Module) पैकेजिंग दी जा सकती है. 

होंगे कई बदलाव 

नए तरीके के इस्तेमाल से मल्टीपल कंपोनेंट्स का बेहतर इंटीग्रेशन मिलेगा. इससे फोन में बेहतर परफॉर्मेंस और तेज कम्युनिकेशन मिलेगा. 

फास्ट होगी परफॉर्मेंस 

2nm चिप के साथ कंपनी iPhone 18 में 12GB RAM दे सकती है, जो मौजूदा iPhone 16 की तुलना में डेढ़ गुना होगा. 

12GB RAM मिलेगी 

iPhone 18 के डिजाइन के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी ने हाल में ही iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है. 

हाल में लॉन्च हुआ नया iPhone

हालांकि, चर्चाएं iPhone 17 और iPhone 18 की हो रही है. ऐसा ऐपल के साथ लगभग हर साल होता है. नए iPhone लॉन्च होते ही अगली जनरेशन की चर्चा शुरू हो जाती है.

हो रही नेक्स्ट जेन की चर्चा