iPhone 17 सीरीज में मिलेगा नया लुक, Apple करेगा बड़ा बदलाव

13 Dec 2024

ऐपल की अगली iPhone सीरीज में हमें बड़ा डिजाइन बदलाव देखने को मिल सकता है. वैसे iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग में अभी काफी वक्त है. 

नया लुक मिल सकता है 

Credit: X

हालांकि, हर साल की तरह ही लॉन्च से महीनों पहले इस साल भी iPhone से जुड़ी लीक्स आने लगी हैं. लेटेस्ट अपडेट फोन के डिजाइन को लेकर है. 

लीक हुईं डिटेल्स 

Credit: X

कयासों की मानें, तो iPhone 17 सीरीज में हमें नया डिजाइन देखने को मिलेगा. ये डिजाइन काफी हद तक Google Pixel सीरीज से प्रेरित होगा. 

पिक्सल जैसा होगा डिजाइन 

Credit: X

कंपनी अपकमिंग आईफोन में रियर कैमरा मॉड्यूल को बदल सकती है. चीनी टिप्स्टर Jukanlosreve ने इसकी एक तस्वीर शेयर की है. 

पूरी तरह से बदल जाएगा लुक 

Credit: X

ये कैमरा मॉड्यूल Pixel 9 सीरीज में दिए गए पिल शेप जैसा ही होगा. चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. 

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा 

माना जा रहा है कि ये कैमरा मॉड्यूल स्पेशल वीडियो बनाने में मददगार होगा. एक अन्य टिप्स्टर ने कहा है कि ऐपल के बाद दूसरे Android फोन्स में भी ये डिजाइन दिखेगा. 

एंड्रॉयड फोन्स में भी दिखेगा चेंज

उम्मीद है कि iPhone 17 को कंपनी सितंबर 2025 में लॉन्च करेगी. इस सीरीज में प्लस वेरिएंट को iPhone 17 Air से रिप्लेस किया जाएगा. 

कब लॉन्च होंगे नए फोन्स? 

इस सीरीज में भी हमें चार स्मार्टफोन- iPhone 17 Air, iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max देखने को मिलेंगे. 

चार iPhone होंगे 

इस लीक से जुड़ी और भी जानकारियां आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगी. इनमें से किसी भी लीक की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

और लीक्स भी आएंगी