आ रहा है iPhone 17, नजर आएंगे ये 5 बड़े बदलाव 

10 April 2025

Apple iPhone 17 की लॉन्चिंग में भले ही अभी 4-5 महीने बाकी हैं, लेकिन इस सीरीज की चर्चा लंबे समय से हो रही है. 

आ रहे हैं नए iPhone

iPhone 17 सीरीज को लेकर अब तक कई लीक्स और रेंडर्स सामने आ चुके हैं. यहां तक कि कुछ नए फीचर्स और डिजाइन को लेकर भी दावा है.

कई लीक्स आए सामने

यहां आज आपको iPhone 17 सीरीज में नजर आने वाले 5 अपग्रेड्स के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां आप फुल डिटेल्स जान सकते हैं.

मिलेंगे ये 5 अपग्रेड्स 

iPhone 17 सीरीज में एक नया हैंडसेट शामिल होने जा रहा है, जिसका नाम iPhone 17 Air हो सकता है. इसको लेकर दावा किया है कि यह iPhone सीरीज का सबसे स्लिम हैंडसेट होगा. 

आ रहा है अल्ट्रा थिन डिवाइस 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज में नया डिजाइन देखने को मिल सकता है. इस बार कंपनी टाइटेनियम की जगह एल्यूमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल कर सकती है. 

बदल जाएगा डिजाइन 

iPhone 17 के सभी मॉडल्स में 120Hz का रिफ्रेश रेट्स यूज करने को मिल सकता है. इससे पहले 120Hz का रिफ्रेश रेट्स सिर्फ प्रो मॉडल्स मिलता था. 

सभी वेरिएंट में 120Hz डिस्प्ले 

iPhone 17 Pro और 17 Pro Max के अंदर न्यू कैमरा डिजाइन देखने को मिल सकता है. इस बार कंपनी होरिजोन्टल  कैमरा यूज कर सकती है. हालांकि iPhone 17 Air में सिंगल कैमरा मिलेगा. 

मिलेगा न्यू कैमरा डिजाइन 

iPhone 17 Pro और 17 Pro के अंदर A19 Pro चिपसेट मिलेगा.इसके अलावा iPhone 17 और 17 Air में A19 चिपसेट मिलेगा. 

मिलेगा नया चिपसेट

Apple इस साल iPhone 17 Plus की जगह पर iPhone 17 Air को लॉन्च कर सकता है. iPhone 17 Air में यूजर्स को स्लिम बॉडी और सिंगल रियर कैमरा मिल सकता है.

लॉन्च नहीं होगा iPhone 17 Plus