02 May 2025
Apple iPhone 17 Pro को लेकर एक नया खुलासा हुआ है, जिससे पता चला है कि इस अपकमिंग हैंडसेट में एक नया फीचर मिलेगा. नोट सभी फोटो सांकेतिक हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iOS 19 अपग्रेडस के बारे में बताया गया कि इसमें यूजर्स एक ही समय में फ्रंट और रियर कैमरे से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस फीचर्स की शुरुआत iPhone 17 Pro के साथ होगी. इस फीचर्स की मदद से ब्लॉगर्स को फाफी फायदा मिलेगा.
iPhone 17 Pro सीरीज में मिलने वाला ये फीचर्स कोई नया है. Samsung और Nokia के हैंडसेट में पहले भी इस फीचर को देखा जा चुका है.
iPhone 17 Pro में मिलने वाले इस फीचर्स को पिक्चर इन पिक्चर इफेक्ट्स कहते हैं. यह Youtube या वीडियो क्रिएटर्स के लिए काफी यूजफुल है.
बताते चलें कि iPhone 17 और 17 Pro सीरीज की लॉन्चिंग में अभी 4-5 महीने हैं. हालांकि इन हैंडसेट को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है.
iPhone 17 और 17 Pro सीरीज को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं. यहां तक कि इस बार कंपनी iPhone 17 Air को भी लॉन्च करेगी.
iPhone 17 Air, कंपनी का सबसे स्लिम हैंडसेट हो सकता है. इसमें सिंगल रियर कैमरा मिलेगा.
लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस साल iPhone 17 Plus को लॉन्च नहीं करेगी. उसकी जगह iPhone 17 Air को लॉन्च करेगी.