महंगे होंगे iPhone 17? अगले महीने है लॉन्चिंग, इतने हजार का होगा इजाफा

11 Aug 2025

Photo: ITG

Apple की लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. बीते 2-3 साल का ट्रेंड देखें तो  कंपनी बीते कुछ साल से सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्चिंग कर रही है. नोटः सभी फोटो सांकेतिक है. 

जल्द लॉन्च होगे न्यू iPhone 

Photo: ITG

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल लॉन्च होने वाले लेटेस्ट iPhone 17 लाइनअप की कीमत में इजाफा होगा. यह कीमत iPhone 16 सीरीज की तुलना में ज्यादा हो सकती है.  

कीमत में हो सकता है इजाफा

Photo: ITG

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि मौजूदा ट्रैफिक टेंशन और कई कंपोनेंट के रेट बढ़ने के बाद इस साल कंपनी iPhone के रेट्स में बदलाव करेगी. 

इनको बताया वजह 

Photo: ITG

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि आने वाले iPhone की कीमतों में 50  डॉलर (करीब 4,376 रुपये) से लेकर 100 डॉलर (करीब 8,752 रुपये) तक का इजाफा किया जा सकता है.

इतनी बढ़ सकती हैं कीमतें 

Photo: ITG

Apple बीते 3 साल से लगातार iPhone की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये में लॉन्चिंग कर रहा है . iPhone 15, iPhone 16 को भी इसी शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था. 

पुराने मॉडल्स की कीमत 

Photo: ITG

अपकमिंग iPhone 17 सीरीज की कीमत में 4 से 8 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. 

ये हो सकती है नई कीमत 

Photo: ITG

iPhone 17 को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस iPhone 17 में 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इसके अलावा कैमरे में बेहतर जूम मिलेगी.

iPhone 17 के फीचर्स 

Photo: ITG

iPhone 17 के अंदर यूजर्स को Aluminium फ्रेम का यूज किया जाएगा. इसकी वजह से कीमत और वजन दोनों बढ़ सकते हैं. 

मिलेगी बेहतर ड्यूरेबिलिटी 

Photo: Apple.com

Apple इस साल iPhone 17 Air को भी लॉन्च कर सकता है. यह एक स्लिम हैंडसेट होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हैंडसेट iPhone 17 Plus की जगह ले सकता है. 

आ रहा स्लिम iPhone

Photo: Apple.com