18 July 2025
Credit: ITG
iPhone 17 सीरीज अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में कंपनी iPhone 17, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro सीरीज को लॉन्च करेगी.
Credit: ITG
इन स्मार्टफोन्स के बारे में कुछ डिटेल्स सामने आई हैं. अब iPhone 17 से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है. इसमें Apple A19 प्रोसेसर मिलेगा.
Credit: ITG
पहले कयास लगाया जा रहा था कि iPhone 17 में कंपनी A18 प्रोसेसर का ही इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि, अब नए प्रोसेसर की जानकारी सामने आ रही है.
Credit: ITG
सप्लाई चेन एनालिस्ट Jeff Pu की मानें, तो iPhone 17 का चिपसेट अपग्रेड किया जाएगा. इसमें A19 चिपसेट दिया जाएगा.
Credit: ITG
नए चिपसेट के अलावा इसमें 8GB RAM दी जा सकती है. वहीं iPhone 17 Air, Pro और Pro Max में 12GB RAM मिलेगा.
Credit: ITG
हायर वेरिएंट्स में LPDDR5X मेमोरी, मल्टीटास्किंग और ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा. इस लाइनअप में Wi-Fi 7 दिया जा सकता है.
Credit: ITG
iPhone 17 में 6.3-inch का OLED डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा 48MP का डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है.
Credit: ITG
वहीं फ्रंट में कंपनी 24MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फोन्स 8 सितंबर से 12 सितंबर के बीच लॉन्च हो सकता है.
Credit: ITG
ध्यान रहे कि कंपनी ने आधिकारिक रूप से इन स्मार्टफोन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. ये सभी फीचर्स लीक रिपोर्ट्स के आधार पर बताए गए हैं.
Credit: ITG