22 April 2025
Credit: AI Image
Apple हर साल की तरह इस साल भी सितंबर में अपना नई सीरीज को लॉन्च करेगा. इस सीरीज का नाम iPhone 17 और iPhone 17 Pro होगा.
Credit: AI Image
इस साल कंपनी अपनी सीरीज में एक नया नाम जोड़ने जा रही है, जिसका नाम Apple iPhone 17 Air होगा.
Credit: AI Image
माने-माने चीनी टिप्स्टर @MajinBuOfficial ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने बताया कि चीन में CAD मॉडल लिस्टेड किया है, जिससे iPhone 17 Air के डिजाइन के संकेत मिलते हैं.
Credit: X/@MajinBuOfficial
वीडियो में साफतौर पर दिखाया है कि बैक पैनल पर iPhone 17 Air की ब्रांडिंग है. इस हैंडसेट का कंपेरेशन अन्य iPhone से किया है. यह सिर्फ एक डमी हैंडसेट है.
Credit: X/@MajinBuOfficial
यहां मोबाइल का डिजाइन सभी एंगल से दिखाने की कोशिश की है. इसमें स्लिम बॉडी थीम और सिंगल रियर कैमरा सेंसर है.
Credit: X/@MajinBuOfficial
Apple iPhone 17 Air को लेकर अब तक कंपनी की तरफ से डिजाइन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. इससे पहले जो फोटो सामने आई थीं वे इससे अलग थीं. इन डिजाइन को हम कंफर्म नहीं करते हैं.
Credit: X/@MajinBuOfficial
MajinBu द्वारा दिखाए गए मॉडल में नीचे की तरफ कोई चार्जिंग पोर्ट नहीं दिखाया है. इससे संकेत मिलते हैं कि शायद इसमें सिर्फ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.
Apple iPhone 17 Air को लेकर इससे पहले भी कई लीक्स में अलग -अलग दावे किए जा चुके हैं. यह हैंडसेट Apple का सबसे स्लिम iPhone होगा.
iPhone 17 Air से मुकाबला करने के लिए Samsung भी एक स्लिम हैंडसेट तैयार कर रहा है. इस हैंडसेट का नाम Samsung Galaxy S25 Edge होगा.