11 Dec 2024
Credit: Social Media
iPhone की अगली सीरीज में हमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अपकमिंग iPhone SE में हमें फेस ID देखने को मिल सकती है.
Credit: Social Media
वहीं iPhone 17 रेंज में कंपनी एक पतला फोन लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम iPhone 17 Air हो सकता है.
Credit: Social Media
हाल में आई रिपोर्ट में इस फोन से जुड़ी खास जानकारियां सामने आई हैं. नया मॉडल लगभग 25 परसेंट पतला होगा. ये फोन प्रो वेरिएंट से काफी पतला होगा.
Credit: Social Media
प्रो मॉडल ही नहीं ये स्टैंडर्ड मॉडल से भी काफी पतला होगा. यहां तक कि ये कंपनी के सबसे पतले फोन्स में से एक हो सकता है.
Credit: Social Media
कंपनी इस फोन में सिर्फ एक रियर कैमरा दे सकती है. हालांकि, ऐसी ही कुछ जानकारी iPhone SE को लेकर भी सामने आ रही है.
माना जा रहा है कि कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में 48MP कैमरे वाला सबसे सस्ता iPhone लॉन्च कर सकती है. हम iPhone SE की बात कर रहे हैं.
iPhone SE और iPhone 17 Air के डिजाइन और लीक जानकारियां एक दूसरे से काफी मिलती जुलती हैं. हालांकि, दोनों की कीमत में बड़ा अंतर होगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Plus मॉडल की जगह iPhone 17 Air को लॉन्च करने वाली है. ऐसे में ये फोन iPhone 17 से महंगा होगा.
वहीं iPhone SE 4 की कीमत 50 हजार से आसपास होगी. अगर iPhone 17 Air महंगा होगा, तो सिंगल कैमरा का मिलना एक बड़ी कमी हो सकती है.