iPhone 16 या iPhone 15  कौन सा है बेहतर, दोनों में ये हैं बड़े अंतर

12 Sep 2024

Apple ने iPhone 16 की लेटेस्ट सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने पुराने हैंडसेट यानी iPhone 15 की कीमत में कटौती कर दी है. 

लॉन्च हो चुका है iPhone 16

अब ऐसे में कई लोगों के बीच में सवाल आता है कि कौन सा iPhone खरीदने में समझदारी है. आइए जानते हैं.

कौन सा iPhone ज्यादा बेहतर

iPhone 16 या iPhone 15 को खरीदने को लेकर कंफ्यूजन है, तो आज हम आपको दोनों के बीच अंतर बता देते हैं. 

दोनों में क्या है बड़े अंतर? 

iPhone 15 (128GB) की कीमत 69,900 रुपये है, वहीं iPhone 16 (128GB) की कीमत 79,900 रुपये है.  

क्या है कीमत ? 

iPhone 15 और iPhone 16 के डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं है. हालांकि कैमरे के एलनाइनमेंट में बदलाव किया है. यह आपको Phone X और iPhone XS की याद दिला सकता है. 

कैसा है डिजाइन? 

कलर वेरिएंट आपके लिए मायने रखता है, तो आपको iPhone 16 में ज्यादा आकर्षक कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं, जो पुराने हैंडसेट से अलग हैं. Apple ने Pink, Teal और  Ultramarine नए कलर पेश किए हैं. 

मिलेंग नए कलर ऑप्शन 

iPhone 15 और iPhone 16 के बीच बड़ा अंतर AI को लेकर है. iPhone 16 को Apple Intelligence (AI) मिलेगा, जिसका ऐलान WWDC 24 में किया था. वहीं iPhone 15 को AI नहीं मिलेगा. 

Apple Intelligence 

दुनिया वो नहीं जो दिखती है दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है ! नीले आसमान से मिलती है तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है !

प्रोसेसर का अंतर 

iPhone 16 में यूजर्स को न्यू बटन्स देखने को मिलेंगे, इसमें यूजर्स को Camera capture  बटन्स मिलेगा. इसमें कई अन्य कैमरा फीचर्स भी हैं. iPhone 15 में ऐसा कुछ नहीं मिलेगा. 

मिलेंगे न्यू बटन्स

iPhone 16 और iPhone 15 के कैमरा सेटअप एक जैसा है. iPhone 16 में अपडेटेड सेंसर मिलेंगे और इसमें 3D Spatial Video Recording का भी सपोर्ट मिलता है. iPhone 15 में ये नहीं मिलेगा. 

कैमरा सेटअप