29 Aug 2024
Apple ऑफिशियल ऐलान कर चुका है वह 9 सितंबर को भारतीय समयनुसार रात 10:30 बजे इवेंट का आयोजन करेगा. इस दौरान iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च किया जाएगा. नोट ये लीक्स फोटो हैं.
यहां बताने जा रहे हैं कि iPhone 16 की क्या कीमत होगी? इसको लेकर लीक्स सामने आई है, जिसमें हैंडसेट की कीमत को बताया है. नोट ये लीक्स फोटो हैं.
बिजनेस टुडे ने Apple Hub के हवाले से बताया है कि iPhone 16 की कीमत 799 अमेरिकी डॉलर हो सकती है, ये कीमत भारतीय करेंसी 67,100 रुपये होती है. नोट ये लीक्स फोटो है.
iPhone 15 को भी 799 अमेरिकी डॉलर कीमत में लॉन्च किया था, जिसकी भारत में कीमत 79,900 रुपये थी. ये फोटो सांकेतिक है.
iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 899 अमेरिकी डॉलर में हो सकती है, जो iPhone 15 Plus के जैसी ही होगी, जिसे भारत में 90 हजार रुपये में लॉन्च हुआ था. ये फोटो सांकेतिक है.
iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,099 अमेरिकी डॉलर होगी. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करते हैं, तो यह करीब 1 लाख रुपये होती है. ये फोटो सांकेतिक है.
iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,199 अमेरिकी डॉलर हो सकती है. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करते हैं तो यह करीब 1 लाख से सवा लाख रुपये तक हो सकती है. नोट ये फोटो सांकेतिक है.
iPhone 16 को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं. iPhone 15 की तुलना में iPhone 16 में कई बदलाव मिलेंगे. ये फोटो सांकेतिक है.
iPhone 16 में नया कैमरा डिजाइन देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही कैमरा सेंसर भी नए हो सकते हैं. ये फोटो सांकेतिक है.