10 OCT 2024
Apple iPhone 16 सीरीज हाल में लॉन्च हुई है. इसकी सेल के शुरुआती आंकड़े सामने आने लगे हैं. एनालिट्स ने iPhone 16 सीरीज को मिल रहे रिस्पॉन्स की जानकारी दी है.
कंपनी ने iPhone 16 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया था. इस सीरीज में कई नए फीचर्स के साथ A18 चिपसेट, नया डिजाइन और कैमरा कंट्रोल बटन शामिल हैं.
एनालिस्ट मिंग-ची कू के ट्वीट कर इसकी सेल की जानकारी दी है. उन्होंने बताया, iPhone 16 Pro की मांग iPhone 15 Pro के जैसी ही है. ऐपल ने इसके असेंबली ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं किया है.
हालांकि, iPhone 16 और 16 Plus मॉडल्स की सेल उम्मीद से कम रही है. ऐपल ने इन मॉडल्स के लिए कंपोनेंट ऑर्डर्स को 3 से 5% तक घटा दिया है.
मिंग-ची कू के अनुसार, ऐपल अब Apple Intelligence पर फोकस कर रहा है. जल्द ही हमें iPhone 16 सीरीज में ये AI फीचर्स मिलेंगे.
Apple Intelligence फीचर्स को iOS 18.1 अपडेट के साथ पेश किया जाएगा, जो अक्टूबर के अंत तक रिलीज होने की संभावना है
iPhone 16 सीरीज की प्रोडक्शन संख्या की बात करें तो, इस साल के आखिरी तीन महीनों में ऐपल करीब 88-89 मिलियन यूनिट्स बनाने की उम्मीद कर रहा है.
यह आंकड़ा पिछले साल के iPhone 15 से थोड़ा कम है, तब करीब 90-91 मिलियन यूनिट्स बनाए गए थे.
ऐपल का अगला ध्यान US मार्केट की मांग और शिपमेंट पर रहेगा, खासकर तब जब AI फीचर्स लॉन्च किए जाएंगे.