16 July 2025
Photo: ITG
Apple iPhone 16 के साथ बंपर ऑफर मिल रहा है, इस हैंडसेट को ओरिजनल कीमत से करीब 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
Photo: ITG
Apple iPhone 16 पर मिलने वाला यह ऑफर Flipkart GOAT Sale के दौरान दिया जा रहा है.
Photo: ITG
Flipkart GOAT Sale 17 जुलाई तक चलेगी. यानी आप iPhone 16 पर मिलने वाली डील का फायदा कल तक उठा सकेंगे.
Photo: ITG
Apple iPhone 16 (128GB) को बीते साल सितंबर में 79,990 रुपये में लॉन्च किया था. अब ये वेरिएंट 67,999 रुपये में लिस्टेड है.
Photo: ITG
Apple iPhone 16 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर टाइम हो सकता है. बीते साल का ट्रेंड देखें तो कंपनी न्यू लॉन्चिंग के बाद पुराने फोन की कीमत में कटौती कर देती है. इस बार ट्रेंड बदल सकता है.
Photo: ITG
iPhone 16 की कीमत को लेकर इस साल बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि iPhone 17 की कीमत में इजाफा हो सकता है.
Photo: ITG
iPhone 17 की कीमत में 10 हजार रुपये तक की बढ़त देखने को मिल सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में आशंका जताई है.
Photo: ITG
iPhone 16 के अंदर 6.1 inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Ceramic Shield Glass की प्रोटेक्शन मिलती है.
Photo: ITG
iPhone 16 में Apple A18 (3 nm) चिपसेट का यूज किया गया है. इसमें Apple GPU (5-core graphics) का चिपसेट भी है.
Photo: ITG
iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा दिया है.
Photo: ITG