iPhone 16 पर 25 हजार रुपये की डील, इतनी रह जाएगी कीमत 

11 Sep 

Credit: AP

Apple ने सोमवार रात को ही iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज को लॉन्च किया है. इन हैंडसेट की सेल 20 सितंबर से भारत में शुरू होगी.

Apple iPhone 16 सीरीज 

Credit: AP

अगर आप भी इन हैंडसेट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आपको एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं. 

मिल रही है खास डील  

Credit: AP

यहां आपको एक ऐसी डील बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स बड़ी ही आसानी से 25 हजार रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं. 

25 हजार तक होंगे सेव 

Credit: AP

ऐसे में यूजर्स को 80 हजार रुपये के iPhone 16 (128GB) को 54,900 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. 

इस कीमत में खरीदने का मौका 

Credit: AP

कस्टमर अच्छी कंडिशन के iPhone 14 को एक्सचेंज करके 25 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं. इसके बाद iPhone 16 की कीमत 54,900 रुपये तक कम हो सकती है. 

करना होगा एक्सचेंज 

Credit: AP

iPhone 16 का प्री ऑर्डर 13 सितंबर शाम 5:30 बजे से शुरू होने जा रहा है. इसकी अवेलेबिलिटी 20 सितंबर से होगी.

कब से शुरू प्री-ऑर्डर ? 

Credit: Reuters_

iPhone 16  में 6.1-inch OLED डिस्प्ले दिया है. यह IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाता है.

iPhone 16  का डिस्प्ले 

Credit: Reuters_

iPhone 16  में कैमरा कंट्रोल बटन दिया है, जो यूजर्स को क्विक कैमरा एक्सेस और कई फीचर्स देता है. इसकी मदद से जल्दी फोटो और वीडियो भी कैप्चर कर सकेंगे. 

 iPhone 16  कैमरा कंट्रोल

Credit: Reuters_

iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP Fusion camera है,  जिसमें 2X Telephoto लेंस है. 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा है. 

iPhone 16  का कैमरा सेटअप 

Credit: Reuters_

iPhone 16 में A18 Bionic चिप का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें सेकेंड जनरेशन 3nm टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इससे परफोर्मेंस बूस्ट करने के काम आएगी. 

iPhone 16 का कैमरा 

Credit: Reuters_