3 Jan 2024
Flipkart Big Bachat Sale चल रही है और इस सेल के दौरान न्यू ईयर पर सबसे बड़ी डील मिल रही है.
5 जनवरी तक चलने वाली इस सेल के दौरान iPhone 16 को सबसे कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है.
Flipkart Sale के बैनर पर बताया है कि iPhone 16 को 67,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Flipkart पर iPhone 16 को 74,900 रुपये में लिस्टेड है. इसके अलावा एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के साथ इसे 67900 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Flipkart पर मौजूद इस डिवाइस में 4000 रुपये तक का बैंक ऑफर्स मिल रहा है. इसके लिए ICICI, Kotak या SBI Card का इस्तेमाल करना होगा.
Apple iPhone 16 में 6.1 Inch डिस्प्ले है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield glass का इस्तेमाल किया है.
iPhone 16 में स्मूद परफोर्मेंस के लिए Apple A18 (3 nm) चिपसेट दिया है. इसमें iOS 18.2 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है.
iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 48MP का और सेकेंडरी कैमरा 12MP का सेंसर है. 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है
iPhone 16 में 3561mAh की बैटरी दी गई है. इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है.