iPhone 16 पर सबसे बड़ी डील, Amazon India पर इतनी है कीमत

19 Nov 2024

Apple का लेटेस्ट हैंडसेट iPhone 16 खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो Amazon India की ये डील आपके लिए बड़े ही काम की साबित हो सकती है. 

iPhone 16 पर बंपर ऑफर

Amazon India पर iPhone 16 को सबसे कम कीमत में लिस्टेड किया है, जो इसकी लॉन्चिंग के बाद की बड़ी डील है. 

Amazon India पर डील 

Amazon India पर iPhone 16 को लेकर एक बैनर लिस्टेड है. इसमें बताया है कि iPhone 16 को 71,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

इतनी कीमत में लिस्टेड 

Amazon India पर मिलने वाली इस डील के अंदर सभी ऑफर्स और एक्सचेंज वैल्यू को शामिल किया गया है. आइए इसके फीचर्स और ओरिजनल कीमत जानते हैं. 

सभी ऑफर्स शामिल 

iPhone 16 की ओरिजनल कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर 79,900 रुपये है. Amazon India पर इस डील का फायदा उठाते हैं, तो मैक्सिमम 8 हजार रुपये बचाने का मौका है. 

ओरिजनल कीमत

iPhone 16 में यूजर्स को 6.1 inches का स्क्रीन मिलेगा. इसमें Ceramic Shield glass का स्क्रीन प्रोटेक्शन है.

iPhone 16 के फीचर्स 

iPhone 16  में Apple A18 (3 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यह हैंडसेट iOS 18 के साथ आता है, जिसे iOS 18.1 के साथ अपग्रेड किया जा सकता है. 

iPhone 16  का प्रोसेसर 

iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा है.

iPhone 16 का कैमरा 

iPhone 16 में 3561mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी है. इसमें वायर और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है.

iPhone 16 की बैटरी