इतने हजार का है डिस्काउंट
नया iPhone यानी iPhone 15 सीरीज खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है. इस सीरीज की प्रीबुकिंग आज यानी 15 सितंबर से शुरू हो रही है.
इस सीरीज में कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया है, जिन्हें आप प्रीऑर्डर कर सकते हैं.
इनकी प्रीबुकिंग आज शाम 5.30 बजे से शुरू होगी. इसकी सेल 22 सितंबर से शुरू होगी. इन स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर भी मिल रहा है.
इन डिवाइसेस को आप Apple की आधिकारिक साइट, फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और दूसरे ऑनलाइन रिटेल पार्टनर्स से बुक कर सकते हैं.
iPhone 15 और iPhone 15 Plus की खरीद पर Apple 5000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. ये डिस्काउंट HDFC ट्रांजेक्शन पर मिलेगा.
वहीं iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर आपको 6000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ये ऑफर भी HDFC बैंक कार्ड्स पर मिल रहा है.
iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है. दोनों ही कीमतें 128GB स्टोरेज वेरिएंट की हैं.
दूसरी तरफ iPhone 15 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है. इसका टॉप वेरिएंट 1TB स्टोरेज के साथ 1,84,900 रुपये में आता है.
iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसका टॉप वेरिएंट 1,99,900 रुपये में आता है.