iPhone 15 सीरीज अगले महीने होगी लॉन्च,

क्या होगा इस बार खास?

26 Aug 2023

Aajtak.in

Apple हर साल की तरह इस साल भी सितंबर में अपने नए आईफोन्स को लॉन्च कर सकता है. हालांकि, इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है. 

लॉन्च डेट नहीं आई है सामने

लॉन्च डेट से पहले इस फोन से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स आ रही हैं, जिनके मुताबिक कंपनी इस बार iPhone 15 सीरीज को कई बदलाव के साथ लॉन्च कर सकती है. 

कई बदलाव होंगे

रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 15 सीरीज में हमें पहली बार USB Type-C चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलेगा. चूंकि, यूरोप में कॉमन चार्जर पॉलिसी लागू कर दी गई है. 

Type-C पोर्ट मिलेगा

इसलिए कंपनी इस बार लाइटनिंग पोर्ट और केबल को टाइम-सी चार्जिंग पोर्ट और केबल से रिप्सेल कर सकती है. इसके अलावा हमें कैमरा कॉन्फिग्रेशन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.

कैमरे में भी होगा बदलाव

कंपनी नॉन प्रो वेरिएंट में 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप देती है. कयास हैं कि कंपनी इस बार 48MP का प्राइमरी कैमरा लेंस दे सकती है. 

48MP का प्राइमरी कैमरा लेंस

iPhone 15 और iPhone 15 Plus में हमें A16 Bionic चिपसेट मिलेगा. जबकि प्रो वेरिएंट में हमें A17 Bionic चिपसेट देखने को मिल सकता है. 

नया प्रोसेसर मिलेगा

इसके अलावा कंपनी iPhone 15 में भी प्रो वेरिएंट की तरह डायनैमिक आईलैंड का फीचर दे सकती है. पिछले साल कंपनी ने इस फीचर को सिर्फ प्रो वेरिएंट्स में ही दिया था. 

डायनैमिक आईलैंड का फीचर 

इसके अलावा कंपनी एक नया ऐक्शन बटन दे सकती है. इस बार भी कंपनी चार फोन्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च करेगी.

चार फोन होंगे लॉन्च

प्रो मॉडल्स को कंपनी डार्क ब्लू, सिल्वर ग्रे, स्पेस ब्लैक और टाइटैनियम में लॉन्च कर सकती है. वहीं नॉन-प्रो मॉडल मिडनाइट, स्टारलाइट, यलो, ब्लू और ऑरेंज कलर में लॉन्च हो सकता है. 

कई कलर मिलेंगे