iPhone 15 Pro Max Vs Galaxy S23 Ultra

200MP कैमरे वाले फोन को टक्कर देगा Apple?

Aajtak.in

Apple ने अपना लेटेस्ट iPhone पर से पर्दा उठा दिया है. बीते साल की तरह इस साल भी कंपनी ने चार हैंडसेट को पेश किया है. इसमें टॉप एंड वेरिएंट iPhone 15 Pro Max है. 

Apple लाया नए iPhone

iPhone 15 Pro Max और Samsung Galaxy S23 Ultra के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों ही फोन की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है. आइए दोनों हैंडसेट के बीच अंतर जानते हैं. 

Apple और Samsung में टक्कर 

Samsung Galaxy S23 Ultra में 200MP का रियर कैमरा मिलता है, जो कई लोगों को अट्रैक्ट करता है. वहीं iPhone 14 Pro Max में बैक पैनल पर 48MP समेत ट्रिपल कैमरा सेटअप है.

48MP VS 200MP का कैमरा 

iPhone 15 Pro Max में न्यू A17 Pro चिपसेट दिया है, जिसे 3nm फैब्रिकेशन पर प्रोसेस करता है. पुराने A16 Bionic चिपसेट की तुलना में लेटेस्ट वर्जन में बेहतर पावर इफिसिएन्सी मिलेगी. 

iPhone 15 Pro Max चिपसेट 

Samsung Galaxy S23 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें दो रैम के ऑप्शन 8GB और 12GB Ram मिलते हैं. 

Galaxy S23 Ultra का चिपसेट 

Samsung Galaxy S23 Ultra में एक बड़ा डिस्प्ले दिया जाता है और iPhone 15 Pro Max इस हैंडसेट को कड़ी टक्कर दे सकता है. Apple के हैंडसेट में 6.7 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ प्रो मोशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट्स है. 

दोनों हैंडसेट का डिस्प्ले 

Samsung Galaxy S23 Ultra में 6.8 इंच का Quad HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है. इसमें 3088x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का यूज़ किया है. 

Galaxy S23 Ultra का डिस्प्ले 

iPhone 15 Pro सीरीज में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का वाइड एंगल लेंस है, जो सेंसर शिफ्ट OIS के साथ आता है. सेकेंडरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है.इसमें तीसरा कैमरा 12MP telephoto सेंसर है. 5X Optical zoom मिलेगा. 

iPhone 15 Pro Max का कैमरा 

Samsung Galaxy S23 Ultra में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है. इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा है, जो Adaptive Pixel Super HDR के साथ आता है. 

Galaxy S23 Ultra का कैमरा 

Samsung Galaxy S23 Ultra के अन्य कैमरा सेंसर की बात करें तो 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 10MP का टेलीफोटो 3X Zoom और 10MP का दूसरा टेलीफोटो कैमरा है, जो 10X Zoom देता है. इसमें 100X Zoom तक का फीचर मिलता है.

मिलेगा 100X Zoom