18 June 2024
iPhone 15 Pro Max एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला हैंडसेट हैं. इसमें दमदार कैमरा, शानदार प्रोसेसर आदि दिए गए हैं. अब इस हैंडसेट को सस्ते में खरीद सकेंगे.
Credit: Credit name
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर iPhone 15 Pro Max दमदार डील्स के साथ लिस्टेड किया है. यहां इस हैंडसेट पर 68 हजार रुपये तक बचाने का मौका मिल रहा है. जानते हैं कैसे?
Credit: Credit name
iPhone 15 Pro Max (256GB) की ओरिजनल कीमत 1,59,900 रुपये है. यह टाइटनियम के साथ आता है और उसे बीते साल सितंबर में लॉन्च किया था.
Credit: Credit name
Flipkart पर iPhone 15 Pro Max (256GB) खरीदने पर 68 हजार रुपये तक बचा सकते हैं. इसके बाद इसकी कीमत 91,105 रुपये तक हो सकती है. इसमें बैंक ऑफर, एक्सचेंज और सभी डील्स शामिल हैं.
Credit: Credit name
इसमें एक्सचेंज वैल्यू सबसे ज्यादा है. एक्सचेंज वैल्यू आपके हैंडसेट की कंडीशन पर निर्भर करती है, आमतौर पर जितने महंगा फोन और अच्छी कंडिशन, उतनी ज्यादा वैल्यू मिलती है.
Credit: Credit name
iPhone 15 Pro Max एक ड्यूरेबल फोन है और टाइटनियम होने की वजह से यह एक लाइटवेट प्रोडक्ट है. इसमें 6.7-inch का डिस्प्ले दिया है.
Credit: Credit name
iPhone 15 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है. अन्य दो कैमरे 12-12MP के हैं. 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
Credit: Credit name
iPhone 15 Pro Max में Apple A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें बेहतरीन परफोर्मेंस और दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है.
Credit: Credit name
iPhone 15 Pro Max में स्टोरेज के तीन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 256GB, 512GB और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है.
Credit: Credit name