लीक हुई कीमतें
Apple की iPhone 15 सीरीज 12 सितंबर को लॉन्च होगी. लॉन्च से पहले iPhone 15 सीरीज की डिटेल्स सामने आने लगी हैं. इस बार कंपनी 4 नहीं बल्कि 5 iPhone लॉन्च कर सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 15, iPhone 15 Plus के अलावा iPhone 15 Pro, iPhone Pro Max और एक अल्ट्रा मॉडल लॉन्च हो सकता है.
टिस्प्टर के मुताबिक कंपनी इस बार अपने पोर्टफोलियो में एक नया हाई-एंड फ्लैगशिप डिवाइस जोड़ने वाली है. हालांकि, प्रो और अल्ट्रा के फीचर काफी हद तक एक जैसे होंगे.
जहां iPhone 15 Pro Max में 6GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलेगा. वहीं अल्ट्रा में 8GB RAM और 2TB स्टोरेज दिया जा सकता है. इसमें बेहतर कैमरा भी मिल सकता है.
इसके अलावा दोनों फोन्स के फीचर्स एक जैसे होंगे. iPhone 15 Ultra की कीमत 100 डॉलर (लगभग 8200 रुपये) ज्यादा होगी . वहीं iPhone 15 Pro Max की कीमत 1299 डॉलर (लगभग 1.07 लाख रुपये) हो सकती है.
भारत में कंपनी इस स्मार्टफोन को 1,59,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. वहीं अल्ट्रा की कीमत इस मॉडल से 10 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है.
दूसरी तरफ iPhone 15 Pro की कीमत 1099 डॉलर हो सकती है. भारत में ये फोन 1,39,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकता है.
iPhone 15 Plus को पिछले मॉडल की कीमत पर ही लॉन्च किया जा सकता है. या फिर इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
स्टैंडर्ड मॉडल यानी iPhone 15 की बात करें, तो कंपनी इसे iPhone 14 वाली कीमत पर ही लॉन्च कर सकती है. यानी ये फोन 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है.