27 April 2025
Amazon Great Summer Sale की शुरुआत 1 मई से होने जा रही है. इस दौरान कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें iPhone 15 का भी नाम शामिल है.
Amazon पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि iPhone 15 को बैंक ऑफर्स के साथ 57,749 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आइए
iPhone 15 को सितंबर 2023 में 79,990 रुपये में लॉन्च किया था. iPhone 16 की लॉन्चिंग के बाद iPhone 15 की कीमत में 10 हजार रुपये कटौती कर दी. Apple वेबसाइट ये फोन 69,990 रुपये में लिस्टेड है.
iPhone 15 में 6.1 Inch का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield glass का इस्तेमाल किया है.
iPhone 15 में Apple A16 Bionic (4 nm) का चिपसेट दिया है. इसमें 128GB, 256GB, 512GB के ऑप्शन दिए गए हैं.
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 12MP का है.
iPhone 15 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया गया है.
Apple के इस हैंडसेट में 3349mAh की बैटरी दी गई है. यह सिर्फ 30 min में 50 परसेंट चार्ज हो जाती है. इसमें 15W का वायरलेस चार्जिंग भी दिया है.
Apple iPhone 15 के अलावा कई अन्य हैंडसेट पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा. हालांकि अभी अन्य iPhones की डील को अनवील नहीं किया है.