39,999 रुपये में मिल रहा iPhone 15, यहां पर चल रही है सेल 

14 Feb 2024

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 15 पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. ये ऑफर फ्लिपकार्ट या Amazon पर नहीं मिल रहा है. 

बंपर डिस्काउंट

iPhone पर ये बंपर डिस्काउंट Croma पर मिल रहा है. दरअसल, इस प्लेटफॉर्म पर Everything Apple Campaign चल रही है. 

कहां मिल रहा है ऑफर?  

इस सेल इवेंट में कंज्यूमर्स को ऐपल के विभिन्न प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. इसका फायदा उठाकर आप iPhone 15 को सस्ते में खरीद सकते हैं. 

सस्ते में मिलेगा iPhone 15

Croma पर ये सेल 19 फरवरी तक चलेगी. आप क्रोमा की वेबसाइट या फिर क्रोमा स्टोर से इन डिवाइसेस को सस्ते में खरीद सकते हैं. 

कब तक चलेगी सेल? 

इस सेल से iPhone 15 को आप 39,990 रुपये में खरीद सकेंगे. आप इसे 1750 रुपये की मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं. 

किस कीमत पर मिलेगा? 

Croma पर ये फोन 71,490 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इस पर आपको 6000 रुपये का डिस्काउंट HDFC क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. 

क्या है ऑफर? 

इस तरह से फोन की कीमत घटकर 65,490 रुपये हो जाती है. इस पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. कंपनी 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. 

एक्सचेंज ऑफर भी है

सभी डिस्काउंट्स के बाद आप इस फोन को लगभग 40 हजार रुपये में खरीद सकेंगे. iPhone के अलावा आप मैकबुक और दूसरे प्रोडक्ट्स भी सस्ते में खरीद सकते हैं. 

दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी है ऑफर

कंपनी MacBook Air M1 को डिस्काउंट के बाद 51,990 रुपये में बेच रही है. वहीं 9th Gen iPad को आप 30 हजार रुपये से कम में खरीद सकेंगे.

कितने में खरीद सकते हैं?