iPhone 15 पर बंपर डिस्काउंट, खत्म होने वाली है Flipkart Sale

19 Jun 2024

Flipkart पर इन दिनों Mega June Bonanza Sale चल रही है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में कुछ फोन्स पर बेहतरीन ऑफर मिल रहा है.

मिल रहे बेहतरीन ऑफर

ऐसा ही एक ऑफर iPhone 15 पर है. इस हैंडसेट को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर Flipkart से खरीद सकते हैं. 

iPhone 15 पर डिस्काउंट 

कंपनी ने इस हैंडसेट को पिछले साल सितंबर में 79,900 रुपये में लॉन्च किया था. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की थी. 

कितने में किया था लॉन्च? 

वहीं iPhone 15 का 256GB स्टोरेज वेरिएंट 89,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,09,900 रुपये में लॉन्च हुआ था. 

तीन ऑप्शन में आता है फोन 

फिलहाल iPhone 15 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 67,999 रुपये में लिस्ट है. इस पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. 

फ्लिपकार्ट पर है डिस्काउंट 

फोन पर 3400 रुपये का डिस्काउंट Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है, जिसके बाद आप इसे 64,599 रुपये में खरीद सकते हैं. 

कितने में खरीद सकते हैं? 

iPhone 15 में 6.1-inch का डिस्प्ले मिलता है. ये फोन पांच कलर ऑप्शन में आता है. इसमें आपको पिछले वर्जन में मुकाबले बेहतर स्क्रीन मिलती है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

स्मार्टफोन 48MP के प्राइमरी कैमरा और 12MP के सेकेंडरी कैमरा के साथ आता है. फ्रंट में भी कंपनी ने 12MP का कैमरा दिया है. 

दमदार कैमरा मिलता है

फोन A16 चिपसेट पर काम करता है. इसमें Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. इसमें आपको लेटेस्ट iOS का अपडेट मिलेगा. 

A16 चिपसेट मिलता है