बिना नेटवर्क भी बात? iPhone 14 के लिए फीचर जारी

Apple ने iPhone 14 सीरीज के साथ नए SOS इमरजेंसी फीचर को पेश किया था. इससे सैटेलाइट कनेक्टिविटी की मदद से इमरजेंसी कॉल या मैसेज सेंड किए जाते हैं. 

इस सर्विस को अब चुनिंदा देशों में उपलब्ध करवा दिया गया है. ऐपल ने सैटेलाइट SOS इमरजेंसी फीचर को अमेरिका और कनाडा में जारी कर दिया है. 

कंपनी ने कहा है कि इस फीचर को अगले महीने फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड और यूके में अगले महीने से जारी किया जाएगा. 

Apple के अनुसार, iPhone 14 सीरीज के सभी मॉडल्स iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max इस इमरजेंसी फीचर को सपोर्ट करते हैं. 

कोई भी iPhone 14 यूजर जब बिना नेटवर्क या Wi-Fi सिग्नल जैसी जगहों पर फंसता है तो फोन की स्क्रीन पर पर एक पॉप-अप आएगा. 

इसमें यूजर इमरजेंसी की स्थिति बता सकते हैं. आईफोन को आसमान की ओर प्वॉइंट करने पर ये उस एरिया में मौजूद सैटेलाइट से कनेक्ट करने की कोशिश करने लगता है. 

इसके बाद ऐपल यूजर को मैसेज सेंड या रिसीव करने के लिए सैटेलाइट की तरफ ही iPhone 14 को प्वॉइंट करने को कहेगा.

आप इसमें ये भी बता सकते हैं कि किसको मदद की जरूरत है. ऐपल ने इसके लिए कस्टम कंपोनेंट और सॉफ्टवेयर डेवलप किया है. 

इससे बिना बल्की एंटीना के भी आईफोन सैटेलाइट सिग्नल को पिकअप कर सकता है. Apple ने कहा कि क्लियर कंडीशन में मैसेज 15 सेकंड्स में सेंड और रिसीव किए जा सकते हैं.