iPhone 14 ने बचाई दो लोगों की जान,

बड़े काम का है ये फीचर 

15 Sep 2023

Aajtak.in

स्मार्टफोन्स के आने के बाद लोगों के लिए जीवन में बहुत कुछ आसान हो गया. लोग असानी से किसी से संपर्क कर सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं. 

फोन के किया बहुत कुछ आसान

पिछले साल Apple ने अपने फोन्स यानी iPhone 14 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर जोड़ा. उस वक्त बहुत से लोगों को लगता था कि ये फीचर किस काम का है. 

सैटेलाइट फीचर 

अब ये फीचर कई लोगों की जान बचा रहा है. ताजा मामला न्यूजीलैंड का है, जहां दो लोगों की जान iPhone के इस फीचर की वजह से बच सकी है. 

बच सकी जान

सैटेलाइट बेस्ड SOS फीचर की मदद से यूजर्स अथॉरिटीज को अलर्ट भेज सकते हैं. ये फीचर उन जगहों पर भी काम करता है, जहां सेल्यूलर कनेक्टिविटी नहीं होती है. 

इमरजेंसी में करेगा काम

आसान भाषा में कहें तो इसकी मदद से आप फोन में नेटवर्क ना होने पर भी अलर्ट भेज सकेंगे. न्यूजीलैंड में दो व्यक्ति एक नदी की धारा में फंस गए थे, जिसके बाद उन्होंने इस फीचर का इस्तेमाल किया. 

कैसे बचाई जान? 

हालांकि, अथॉरिटीज ने नई टेक्नोलॉजी के बजाय PLBs को ज्यादा महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने यात्रा के दौरान पर्सनल लोकेटर बेकॉन्स रखे का सुझाव दिया है. 

क्या है अथॉरिटीज का कहना? 

ऐपल के अलावा क्वालकॉम ने भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर टेस्ट किया है. इसके बाद एंड्रॉयड फोन्स में भी इस फीचर को जोड़ा जा सकेगा. 

Android यूजर्स को भी मिलेगा? 

हालांकि, ये फीचर फ्लैगशिप फोन्स तक ही सीमित है. iPhone 14 सीरीज में कंपनी ने पहली बार इस फीचर को जोड़ा है.

iPhone 14 में मिला फीचर

उम्मीद है कि कंपनी आने वाली iPhone 15 सीरीज में इस फीचर को बेहतर ढंग से यूज कर पाएगी. ऐपल वॉच में आने वाला क्रैश अलर्ट फीचर कई बार लोगों की सही वक्त पर मदद करने में कामयाब रहा है.

iPhone 15 में भी मिलेगा फीचर