ये हैं डिटेल्स
Apple के फोन की पॉपुलेरिटी किसी से छिपी नहीं है. कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Apple iPhone 14 Pro Max है. 128 GB जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,27,999 रुपये है.
आज हम इस स्मार्टफोन की खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद इस मोबाइल को 6,268 रुपये देकर घर डिलिवर करा सकते हैं. इस डील के बारे में जानने से पहले फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं.
APPLE iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में आइलैंड डायनेमिक नॉच का इस्तेमाल किया है, जिसमें कई कंट्रोल भी मिलते हैं.
इस स्मार्टफोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, प्रो मोशन टेक्नोलॉजी, 120Hz का रिफ्रेस रेट्स और वाइड कलर देखने को मिलता है. इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राईइटनेस मिलती है.
APPLE iPhone 14 Pro Max में A16 Bionic Chip, 6 Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. यह प्रोसेसर खासतौर से आईफोन के लिए ही तैयार किया जाता है.
APPLE iPhone 14 Pro Max में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 48MP + 12MP + 12MP का रियर कैमरा है. साथ ही 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
APPLE iPhone 14 Pro Max में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है. इसमें एक eSim भी लगा सकते हैं. कई बार इसे सिक्योरिटी के लिहाज से बेहतर समझा जाता है.
iPhone 14 Pro Max को 6,268 रुपये की EMI में खरीद सकते हैं. दरअसल, फ्लिपकार्ट पर EMI का ऑप्शन लिस्टेड है.
फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, SBI कार्ड का इस्तेमाल करके 16 प्रतिशत की ब्याज दर पर 24 महीने की किस्त का ऑप्शन लेना होगा. यह कीमत 6,268 रुपये प्रति महीना है. इसमें 22414 रुपये का इंस्टरेस्ट बैंक को देना होगा.