24 Mar 2024
Flipkart पर iPhone 14 Plus पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है. इस डील के बाद यूजर्स इसे 50 हजार रुपये से कम की कीमत में खरीद सकते हैं. आइए इस डील के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 14 Plus को डिस्काउंट कीमत के साथ लिस्टेड किया है. इस हैंडसेट पर यूजर्स मैक्सिमम 35,603 रुपये सेव कर सकते हैं.
iPhone 14 Plus (128GB) की ओरिजनल की कीमत 79,900 रुपये है. Flipkart पर इसे 16 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह 66999 रुपये में लिस्टेड है. और भी ऑफर.
Flipkart पर यूजर्स अपना पुराना iPhone 13 या फिर अच्छी कंडिशन के iPhone 13 mini को एक्सचेंज करके iPhone 14 Plus को 44,297 रुपये में खरीद सकते हैं.
अगर आपकी किस्मत अच्छी रहती है, तो आप टोटल 35,603 रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं. इसमें एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है.
iPhone 14 Plus में 6.7 inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहतर रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 1284 x 2778 पिक्सल है. इसमें 1200 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
iPhone 14 Plus में Apple A15 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और इसमें Apple GPU के साथ 5-core graphic का इस्तेमाल किया है.
iPhone 14 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 12 MP का लेंस है. इसमें सेकेंडरी कैमरा भी 12MP का है. इसमें 12 MP का कैमरा दिया है.
iPhone 14 Plus में 4352 mAh कती बैटरी दी गई है, जो बेहतर पावर बैकअप देती है. यह हैंडसेट 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है.