Apple का इवेंट आज, लॉन्च होगा iPhone 14
Apple का आज Far Out इवेंट होने वाला है. इस इवेंट में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा.
इसके अलावा Apple Watch 8 सीरीज, नए iPad मॉडल्स, Airpods 2 और एक नया Mac Pro भी लॉन्च हो सकता है.
iPhone 14 सीरीज में कंपनी चार मॉडल्स लॉन्च कर सकती है.
Apple के इस इवेंट को भारत में रात 10.30 बजे से देखा जा सकता है.
इस इवेंट को ऐपल की वेबसाइट और YouTube दोनों पर ही लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
एक रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत पिछले आईफोन से ज्यादा हो सकती है.
इस सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं.
इसमें आपको नया डिजाइन भी देखने को मिल सकता है.