Xiaomi के दाम में मिलेगा iPhone 14, Flipkart Sale में बंपर डिस्काउंट 

05 Oct 2023

Flipkart Big Billion Days Sale 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. इस सेल से जुड़े ऑफर्स धीरे-धीरे रिवील हो रहे हैं, जिसमें से एक ऑफर iPhone 14 पर है. 

8 अक्टूबर से है सेल 

iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होने के बाद बहुत से लोगों की विश लिस्ट में iPhone 14 होगा. लोग इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे और शायद ये सबसे सही मौका भी है. 

iPhone 14 पर ऑफर 

Flipkart Sale से आप इस डिवाइस को अब तक सबसे कम कीमत पर खरीद सकेंगे. ये फोन 50 हजार रुपये से कम में मिलेगा. कंपनी ने इस ऑफर को टीज कर दिया है. 

50 हजार से कम में मिलेगा 

फिलहाल iPhone 14 का ओरिजनल प्राइस 69,900 रुपये है, लेकिन आप इसे 49,999 रुपये में खरीद सकेंगे. हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंपनी इस फोन को 4x,xx9 रुपये में टीज कर रही है. 

कितनी है कीमत? 

पिछले साल सेल में iPhone 13 को कंपनी ने 50 हजार रुपये से कम कीमत पर बेचा था. iPhone 14 को आप नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं. 

नो-कॉस्ट EMI 

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं. ये फोन एक साल पुराना है, जिसमें आपको OLED पैनल मिलता है. 

खरीद सकते हैं ये फोन 

ध्यान रहे कि सेल में मिल रहे ऑफर में कई बेनिफिट्स शामिल होंगे. इसमें फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर सभी शामिल होते हैं. 

इस बात का रखें ध्यान 

फोन में OLED डिस्प्ले दिया गया है. ये IP68 रेटिंग के साथ आता है. इसमें 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में भी 12MP का सेल्फी कैमरा है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

iPhone 14 स्मार्टफोन A15 Bionic चिपसेट पर काम करता है. हालांकि, इसमें डायनैमिक आईलैंड और USB-C पोर्ट जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं. 

iPhone 15 से कम है फीचर्स