12 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

वैलेंटाइन डे से पहले काफी सस्ता हो गया iPhone 14, केवल इतने में उपलब्ध

iPhone 14 Series को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. 

इस सीरीज में 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं. 

वैंलेटाइन डे के मौक पर कंपनी इन फोन्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. 

iPhone 14 को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इससे आप केवल 42 हजार में इस फोन को खरीद सकते हैं. 

हालांकि, इसके लिए आपको बैंक डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा लेना होगा. 

इसका फायदा आप थर्ड-पार्टी ऑथोराइज्ड रिटेल सेलर iVenus से ले सकते हैं. 

iPhone 14 को खरीदने पर iVenus स्टोर 8 हजार का डिस्काउंट और 4000 रुपये का कैशबैक ऑफर HDFC Bank कार्ड पर दिया जा रहा है. 

इसके अलावा कस्टमर्स पुराने फोन को एक्सचेंज कर 30 हजार रुपये तक का बोनस ले सकते हैं. 

इस तरह का डिस्काउंट सीरीज के दूसरे फोन्स पर भी दिया जा रहा है.