Apple ने घटाई iPhone 14, iPhone 13 की कीमत,

अब इतने में मिलेगा

13 Sep 2023

Aajtak.in

Apple iPhone 15 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है. इस सीरीज के लॉन्च होते ही ऐपल ने कई पुराने फोन्स की कीमत कम दी है और कुछ को डिस्कंटीन्यू भी कर दिया गया है. 

घटाई iPhone की कीमत

कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone 13 की कीमत को कम कर दिया है. ये कीमतें 10 हजार रुपये तक कम हुई हैं.

10 हजार रुपये कम हुआ दाम

iPhone 14 सीरीज का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 69,900 रुपये में मिलेगा, जो पहले 79,900 रुपये में आता है. वहीं इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट 79,900 रुपये में मिलेगा. 

सस्ता हुआ iPhone 14 

iPhone 14 के टॉप वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये से घटकर 99,900 रुपये हो गई है. ये कीमत 512GB स्टोरेज वेरिएंट की है. यानी कंपनी ने सभी वेरिएंट्स को 10 हजार रुपये सस्ता किया है. 

अब इतने में मिलेगा

iPhone 14 Plus की बात करें, तो 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये से कम होकर 79,900 रुपये हो गई है.

iPhone 14 Plus भी हुआ सस्ता

वहीं इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट 89,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट 109,900 रुपये में अब मिलेगा. ये वेरिएंट भी 10 हजार रुपये सस्ता हुआ है. 

इसकी कीमत भी हुई कम

iPhone 13 को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं. इसका 128GB स्टोरेज वेरिएंट अब 59,900 रुपये में मिलेगा, जो 69,900 रुपये का था. 

iPhone 13 का प्राइस कम हुआ 

वहीं इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट 69,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट 89,900 रुपये में मिलेगा. इनकी कीमत भी 10 हजार रुपये कम हुई है. 

कितनी हुई कटौती? 

बता दें कि ये कीमतें ऐपल के आधिकारिक स्टोर पर कम हुई हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको ये फोन्स और ज्यादा कम कीमत पर मिल सकते हैं.

और सस्ते में मिलेंगे फोन्स