iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट, Flipkart-Amazon नहीं, यहां मिल रहा ऑफर

03 Jan 2024

साल 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. खासकर उन लोगों के लिए जो iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे. उनके लिए जनवरी की शुरुआत नई सेल की शुरुआत लेकर आई है. 

नए साल में नई सेल

दरअसल, Vijay Sales पर Apple Days Sale चल रही है. 31 दिसंबर 2023 से शुरू हुई ये सेल 7 जनवरी 2024 तक चलेगी, जिसमें कई ऑफर्स मिल रहे हैं. 

Apple Days Sale चल रही है

आप इस सेल का फायदा उठाकर iPhone और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल में iPhone 15 सीरीज के साथ iPhone 13 पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. 

iPhone 13 पर डिस्काउंट 

इस फोन को आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकेंगे. वैसे तो ये फोन लगभग 53 हजार रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट और Amazon पर मिल रहा है.

Flipkart पर कितनी है कीमत

वहीं Vijay Sales पर ये फोन 51,820 रुपये में लिस्ट है. इस पर आपको बैंक ऑफर भी मिल रहा है. कंपनी 1000 रुपये का डिस्काउंट HDFC कार्ड पर दे रही है. 

कितने में मिल रहा सेल में? 

इसका फायदा उठाकर आप iPhone 13 को विजय सेल्स से 50,820 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके अलावा दूसरे बैंक्स के साथ पर भी कुछ ऑफर्स मिल रहे हैं. 

बैंक डिस्काउंट भी है? 

iPhone 13 में आपको 6.1-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है. ये हैंडसेट A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है. फोन iOS 17 पर काम करता है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

इसमें आपको 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन वायरलेस चार्जिंग और 5G सपोर्ट के साथ आता है. 

12MP का कैमरा मिलेगा

हालांकि, iPhone 13 आने वाले वक्त में और भी कम कीमत पर मिल सकता है. आपको इसके लिए Flipkart-Amazon की सेल का इंतजार करना होगा.

क्या ये बेस्ट ऑफर है?