iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट, सेल से पहले सस्ता हुआ फोन 

29 Sep 2023

Flipkart BBD Sale का इंतजार कई लोगों को है. बहुत से लोग इसमें iPhone को सस्ते में खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. सेल से पहले ही iPhone 13  की कीमत बहुत कम हो गई है.

iPhone 13 पर बंपर ऑफर

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इस स्मार्टफोन की कीमत घटाकर लगभग 52,499 रुपये कर दी है. बिना किसी ऑफर के ये iPhone 13 की अब तक की सबसे कम कीमत है. 

कितने में मिल रहा है फोन? 

पिछले साल Flipkart BBD Sale में कंपनी ने iPhone 13 को 50 हजार रुपये से कम कीमत पर बेचा था. हालांकि, ये प्राइस कुछ ही वक्त से लिए था. 

50 हजार से कम में बिका था 

वहीं इस कीमत पर फोन सभी डिस्काउंट ऑफर्स के बाद मिल रहा था. वहीं साल 2023 की सेल अभी शुरू भी नहीं हुई है. पहले ही इस फोन की कीमत घट गई है. 

घट गई है कीमत 

ऐसे में उम्मीद है कि iPhone 13 को आप सेल में आराम से 50 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकेंगे. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. 

कितने में मिलेगा फोन? 

iPhone 13 में 6.1-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन A15 Bionic चिसपेट पर काम करता है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 12MP का है. वहीं सेकेंडरी लेंस भी 12MP का है. फ्रंट में भी आपको 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. 

कैमरा सेटअप क्या है? 

इस डिवाइस को आप 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं. वहीं फोन 6 कलर ऑप्शन में मिलेगा. इसमें 5G का सपोर्ट भी मिलता है. 

तीन ऑप्शन में खरीद सकते हैं

Flipkart Big Billion Days Sale की शुरुआत 8 अक्टूबर से हो रही है. ये सेल 15 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें आपको Axis, Kotak और ICICI बैंक पर डिस्काउंट मिलेगा.

कब शुरू होगी सेल?