नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon पर मिल रहे खास ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 13 पर डिस्काउंट है.
Amazon पर iPhone 13 स्मार्टफोन 50,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट और रेड कलर ऑप्शन की है.
इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. कंपनी इस फोन को 32,050 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू पर बेच रही है. इसके बाद फोन की कीमत बेहद कम हो जाती है.
हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है. 30 हजार रुपये तक एक्सचेंज वैल्यू ऐसे फोन्स की मिलेगी, जिसे आप एक्सचेंज नहीं करेंगे.
अब सवाल है कि क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए? इस प्राइस के साथ iPhone 13 पर कोई बैंक ऑफर नहीं मिल रहा है. यानी आपको इसी कीमत पर फोन खरीदना होगा.
कंपनी ने कुछ वक्त पहले हुई Amazon Sale में इस फोन को 45 हजार रुपये से कम कीमत पर बेचा है, लेकिन उस कीमत पर ये फोन दोबारा नहीं आएगा.
अगर आप इसे किसी सेल में खरीदते हैं, तो आपको इस कीमत पर कुछ हजार का बैंक डिस्काउंट मिल सकता है. इस तरह से आप इस पर कुछ और बचत कर सकेंगे.
आपको ये फोन तुरंत खरीदना है, तो इस कीमत पर आप इसे खरीद सकते हैं. वर्ना आपको किसी सेल का इंतजार करना चाहिए, जिसके बाद आप इसे सस्ते में खरीद सकेंगे.
ये फोन A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है. इसमें 6.1-inch का डिस्प्ले, 12MP + 12MP का डुअल रियर और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.