Apple iPhone 14 को पिछले साल लॉन्च किया गया. इसमें iPhone 13 के मुकाबले ज्यादा अपग्रेडशन नहीं है.
कंपनी iPhone 13 पर बंपर छूट भी देती रहती है. इस वजह से पिछले साल की आखिरी तिमाही में ये सबसे बिकने वाला फोन बना.
iPhone 13 को अभी भी बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इससे आप बेहद कम कीमत पर इसे घर ला सकते हैं.
फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 की कीमत 62,999 रुपये रखी गई है. ये ऐपल स्टोर की कीमत से 6901 रुपये कम है.
इसके अलावा बायर्स को 2000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक क्रेडिट नॉन-EMI या डेबिट-क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर दिया जा रहा है.
इससे फोन की कीमत कम होकर 60,999 रुपये हो जाती है. इसके अलावा इस पर दूसरे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
कंपनी पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 23,000 रुपये तक ऑफ दे रही है.
इसका मतलब आप बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ इस फोन को 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
40 हजार रुपये से भी कम में iPhone 13 काफी बढ़िया डील है.