तीन महीने तक नदी में था iPhone 12, चार्ज करते ही करने लगा काम

07 Mar 2024

iPhone भले ही बहुत ज्यादा मजबूत ना हों, लेकिन काफी ज्यादा वाटर रेजिस्टेंट होते हैं. इसका एक उदाहरण iPhone 12 है.

iPhone और पानी

वैसे तो ये मामला पुराना है, लेकिन iPhone 12 की ड्यूरेबिलिटी उससे साबित होती है. तीन महीने तक पानी में रहने के बाद के बाद ये फोन पूरी तरह से काम कर रहा था.

तीन महीने तक पानी में रहा

कंपनी सिर्फ 30 मिनट तक वाटर रेजिस्टेंट का दावा करती है, लेकिन ये मामला अनोखा है. ये घटना नॉर्थ कैलिफोर्निया की है, जहां स्टैनिस्लॉस नदी में Lee नाम से शख्स को एक iPhone मिला. 

कहां का है मामला? 

इस पर काई लग चुकी थी. Lee ने इस फोन को साफ किया और अगले कुछ दिनों तक इसे सूखने के लिए छोड़ दिया. इसके बाद जब उसने फोन को चार्ज किया, तो वो ऑन हो गया. 

चार्ज करते ही करने लगा काम

ली ने पाया कि ये फोन अच्छी तरह से काम कर रहा था और इस पर कोई पासकोड भी नहीं लगा था. चूंकि इस पर कोई पासकोड नहीं था, तो ली ने फोन से कॉन्टैक्ट और फोटोज को एक्सेस किया.

नहीं था कोई पासकोड 

इस फोन में आखिरी वीडियो 4 सितंबर का था, जो स्टैनिस्लॉस नदी पर ही शूट किया गया था. ली को ये फोन 10 नवंबर 2023 को मिला था. 

कब मिला था फोन? 

नदी में ये फोन लगभग 3 महीने तक था. ली को इस फोन के मालिक का पता नहीं चला, लेकिन उन्होंने कुछ कॉन्टैक्ट्स के संपर्क कर इस फोन को उसके ओनर को लौटाने का फैसला किया. 

3 महीने से नदी में था फोन

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब हम किसी iPhone के सर्वाइव करने की कहानी पढ़ रहे हैं. पहले भी कई मौकों पर iPhone लंबे समय तक पानी में रहने के बाद काम करते पाए गए हैं.

पहले भी हो चुका है ऐसा 

इससे पहले साल 2016 में iPhone 4 को नदी में पाया गया था, जो लगभग 1 साल तक पानी में था. इसके कुछ पार्ट्स खराब जरूर हुए थे, लेकिन ये काम कर रहा था.

एक साल तक पानी में रहा था