iPhone 12 को 32,999 रुपये में खरीदने का मौका, जानें कहां और कब?

04 Oct 2023

aajtak.in

Flipkart Big Billion Days Sale की शुरुआत 8 अक्टूबर से होने जा रही है. सेल शुरू होने से पहले ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म ने कुछ डील्स को रिवील कर दिया है. आईफोन 12 को भी अब तक की सबसे कम कीमत में लिस्टेड किया है.

इस दिन से शुरू होगी सेल 

iPhone 12 को फ्लिपकार्ट पर ऑफर प्राइस के साथ लिस्टेड किया है. प्लेटफॉर्म पर कुछ शर्तों के साथ 32,999 रुपये की जानकारी दी है.10 प्रतिशत बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. 

iPhone 12 पर डील्स  

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान ICICI Bank, Axis Bank और कोटक बैंक के कार्ड का यूज़ करने पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है. 

ये बैंक देंगे ऑफर 

दरअसल, सेल के लिए तैयार की गई माइक्रोसाइट पर आईफोन 12 को लिस्टेड किया है. कुछ शर्तों के साथ आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 32999 रुपये है. 

क्या है ऑफर प्राइस ? 

दरअसल, माइक्रोसाइट पर बताया है कि 32999 रुपये, एक Wow Deal है. सेल के दौरान मिलने वाली डील प्राइस 38999 रुपये है. इसपर बैंक ऑफर 3 हजार रुपये और एडिशन एक्सचेंज ऑफर 3000 रुपये है. 

क्या है Wow Deal? 

iPhone 12 में 6.1inch का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन केलिए Ceramic Shield दिया है. इसमें यूजर्स को 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसमें A14 Bionic चिपसेट का यूज़ किया है. 

iPhone 12 के फीचर्स

iPhone 12  में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 12-12 Megapixel के दो कैमरे हैं. 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें नाइट मोड और 4K Dolby Vision HDR का भी सपोर्ट है.

iPhone 12  का कैमरा 

आईफोन 12 को छह कलर  वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. इसमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर है. साथ ही स्टोरेज के तीन वेरिएंट है, जो 64GB, 128GB  और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

मिलते हैं पांच कलर वेरिएंट 

iPhone 12 के अलावा आईफोन 14 और iPhone 14 Plus पर मिलने वाले ऑफर्स को जल्द ही रिवील किया जाएगा. 

आईफोन 14 पर भी ऑफर